द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर है. बिहार सहित पटना में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. जिसमें पटना के कोतवाली थाना में बड़ा हादसा टला. तेज आंधी के चलते कोतवाली थाना का सेड गिरा लेकिन कोई छति नहीं हुई. पुलिस अफसर और थाना के कई कर्मियों की गाड़ी सेड में दब गई. फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है. मौसम के बदलते मिजाज के बाद राजधानी पटना में कई जगह तेज हवा के कारण सड़कों पर पेड़ गिरी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट