PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना सिटी से निकलकर सामने आ रही है जहां पर एक साथ चार बच्चे गंगा स्नान के लिए रिकाबगंज घाट पहुंचे थे। इसी बीच चारों बच्चे गंगा में डूबने लगे जिसमें से 3 बच्चे सकुशल निकलने में कामयाब रहे। वहीं एक बच्चा अभी भी लापता बताया जा रहा है।
मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा घाट की है जहां एक ही परिवार के चार बच्चे गंगा स्नान करने के लिए रिकाबगंज घाट पर पहुंचे थे। गंगा स्नान करने के दौरान चारों बच्चे डूबने लगे/लेकिन इस बीच उन चारों में से एक लड़के को तैरने आता था तभी उसने तीन लड़को को गंगा से सकुशल निकालने में कामयाब रहा।
लेकिन एक अन्य बच्चा राकेश कुमार जो कि तेरसिया 10 नम्बर का रहनेबाला है उसका अभी तक पता नही चल पाया है। घटना के बारे में चचेरे भाई धीरज ने बताया कि राकेश दियारा के तेरसिया का रहनेबाला है। वो पटनासिटी मालसलामी के शरीफागंज में अपने परिवार सुरेश पासवान के यहां गृह प्रवेश में आया था, इसी दरम्यान चार लड़के गंगा स्नान के लिए पहुँच गए औऱ इसी दौरान यह हादसा हो गया।
फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय थाना की को दे दी गई है इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को भी घटनास्थल को बुला लिया गया है और लापता बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस पहुंची हुई है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट