PATNA: आज राजधानी पटना में भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी बिहार सरकार का द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय डाक सांस्कृतिक केंद्र और ब्लॉक पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना सहित बिहार के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार परिमंडल पटना के मुख्य डाक महा अध्यक्ष किशन कुमार शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
कार्यक्रम में कई सारी समस्याओं को लेकर चर्चाएं की गई । इसके साथ ही चीफ पोस्ट मास्टर जनरल से अनुरोध किया गया कि हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट