द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियों ने अपना-अपना चुनावी प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है. भले ही कोरोना का संक्रमण हो बावजूद इसके सावधानी के साथ प्रचार का काम जारी है. इसी कड़ी में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं.
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि जदयू, भाजपा, वीआईपी और हम, नहीं रहे किसी को भ्रम. भूपेंद्र यादव ने पटना एयरपोर्ट नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलै और कहा कि तेजस्वी यादव किस आधार पर करप्शन का आरोप लगा रहे हैं, जबकि उन्हीं के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करप्शन के आरोप में जेल में बंद हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और लोजपा के साथ बीजेपी के जिन नेताओं ने चुनाव लड़ने की घोषणा की उन सभी पर कार्रवाई हो गई है. ‘नीतीश कुमार ने समय रहते तेजस्वी यादव को पहचान लिया, इसलिए महागठबंधन छोड़ के विकास के लिए एनडीए के साथ आ गए.