अहमदाबाद : गुजरात के मनोनित सीएम भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवायी. गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पूर्व सीएम विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के अलावा कई वरिष्ठ लोग मौजूद हैं. गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर कमान संभाली. शपथ लेने से पहले गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री ने गांधीनगर के स्वामीनारायण मंदिर में गौ-पूजा की.
राज्य सरकार में कभी मंत्री भी नहीं बने भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री भी नहीं रहे. दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब 20 साल पहले गुजरात का मुख्यमंत्री बने थे, उससे पहले वह कभी मंत्री नहीं रहे थे. मोदी को सात अक्टूबर 2001 मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी और वह राजकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर 24 फरवरी 2002 को विधायक चुने गए थे.
भूपेंद्र पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से पहली बार चुनाव लड़े थे और जीते थे. उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को एक लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, जो उस चुनाव में जीत का सबसे बड़ा अंतर था. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल पूर्व मुख्यमंत्री और अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन 2012 में इसी सीट से चुनाव जीती थीं.