PATNA: सावन का महीना इतना पावन होता है कि इसमें सभी दिशाएं खुली रहती है। ऐसा माना जाता है किस सावन के महीने में पूजा-पाठ करने से भगवान भोलेनाथ सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ग्राहकों की मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए आशीर्वाद इनजीकॉम के सीएमडी अजय सिंह ने सावन महीने के पहले दिन से ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के हर क्षेत्र में प्राण-प्रतिष्ठा शोभा-यात्रा के साथ-साथ भव्य महाजागरण का आयोजन किया।
पटना के भूपतिपुर इलाके में माता का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। माता के जागरण के मौके पर आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह पूरे परिवार के साथ जय माता दी की अराधना की। आपको बता दे कि सावन के मौके पर आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने पटना के भूपतिपुर आशीर्वाद घनश्याम इनक्लेव में मंदिर की स्थापना करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का आय़ोजन किया।
जिसमें आशीर्वाद इंजीकॉन के ग्राहक भी पूरे परिवार के साथ मौजदू रहे। पूरे मंत्रोच्चारण के साथ पूरा इलाका जय माता दी के नारों से गूंजने लगा। खास बातचीत में आशीर्वाद इंजीकॉन के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कहा कि ग्राहकों के घर के सपनों साकार करने के उद्देश्य से आशीर्वाद इंजीकॉन के ग्राहकों के लिए कम कीमत पर घर मुहैय्या कराने के साथ साथ उनके परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे इसके लिए जागरण किया है।
उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ पूरे सावन के महीने में मंदिर में पूजा पाठ का आय़ोजन जारी रहेगा। जागरण के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा की श्रद्धालू मंत्र मुग्ध हो गए।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट