JHARKHAND : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो स्थित शिव पार्वती मंदिर परिसर में भोक्ता पर्व परंपरागत श्रद्धा के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवालय में भोक्ता झूला देखने तथा पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं 24 घंटे का उपवास कर रात्रि में सैकड़ों महिलाओं ने भी भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
बता दें कि भोक्ता पर्व के तीसरे दिन की सुबह शिव भक्तों ने आग के दहकते अंगारे पर चलने का हैरत अंगेज भरा रिवाज भी निभाया। इस दौरान भगवान शिव की जय कार से वातावरण शिवमय हो गया। वहीं तदोपरांत लगभग तीन दर्जन शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए अपनी पीठ व बांह को लोहे के हुक से छेदवाया और उसमें रस्सी बांध कर लगभग 50 फीट ऊंची खूंटे पर दो डांडी में लटकते हुए चारों तरफ चक्कर लगाया।
वहीं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश रखकर पूजा अर्चना कर अपने परिवार की मंगल कामना की। शिव भक्तों की इस अनोखी साधना को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी खुशी का महौल देखने को मिला।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट