द एचडी न्यूज डेस्क : भोजपुरी सिनेमा से एक बड़ी खबर आ रही है. भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मिलने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे हैं. बता दें कि बीते 15 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के ब्रांदा स्थित आवास पर सुसाइड कर लिया था. अभी ये खबर पूरे देश में सुर्खियों में है.
दिवंगत नेता सुशांत सिंह राजपूत के आवास पर आज भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल उनके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. खेसारी लाल ने कहा कि बॉलीवुड के युवा नौजवान हमारी इंडस्ट्री से चला गया. आने वाले समय में यह संकट और गहरा सकता है. उन्होंने कहा कि परिवार का जितना हो सके वह करेंगे. जहां तक न्याय की बात है तो खेसारी लाल यादव उनके परिवार के साथ हैं.
उपेंद्र कुमार और देवाशीष कुमार की रिपोर्ट