द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है. सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और पार्टी के बड़े नेता आखिरी चरण के प्रचार के लिए रण में उतर गए हैं. आज शाम पांच बजे बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा. आखिरी चरण का मतदान सात नवंबर को होना है जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगा.
इस बीच भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव पटना एयरपोर्ट से प्रचार करने के लिए निकले. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. दिनेश लाल यादव ने कहा कि बिहार की जनता एनडीए की सरकार बना रही है. बता दें कि भोजपुरी स्टार बिहार चुनाव में एनडीए की तरफ से प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं.
आपको बता दें कि बिहार के मधुबनी में आयोजित जनसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ. दरअसल, मधुबनी के बेनीपट्टी विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण के पक्ष में वोट मांगने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ पहुंचे. लेकिन उनको जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर अश्विनी चौबे और निरहुआ को पहुंचना था, वहां दोनों तीन घंटे देरी से पहुंचे. बस फिर क्या जनता का गुस्सा उबल गया. और नाराज समर्थकों ने जनसभा स्थल पर रखीं कई कुर्सियां तोड़ डालीं. आक्रोश इतना ज्यादा था कि भीड़ बैरिकेडिंग को तोड़कर स्टेज तक आ पहुंची. बस फिर क्या सुरक्षा कर्मियों को उन्हें रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट