ENTERTAINMENT – भोजपुरिया स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना हुआ रिलीज। गाने के बोल है कोको कोला बोलबम। यह गाना सावन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आपको बता दें कि सावन आने से पहले ही इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
इस गाने को गणनायक फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है । इसे खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। वीडियो में खेसारी के साथ एक्ट्रेस रानी दिखाई दे रही है जो कोका कोला बोल बम गाने पर ठुमके लगा रही हैं। इस गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखा है और इसकी म्यूजिक डायरेक्शन मल्हार ने कि है । गाने पर बात करें तो 2 736 986 व्यूज आ चुके हैं । यह और भी बढ़ रहा है।
आपको बता दें इससे पहले भी खेसारी लाल यादव ने दिल दीवाना सॉन्ग रिलीज किया था जिसमें एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता दिखी थी। यह गाना खेसारी और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया था जो कि काफी हिट रहा। आए दिन खेसारी लाल यादव अपने गाय हुए गानो को लाते हैं जो सुपर हिट हो जाती हैं।
आपको बता दें कि खेशारी लाल यादव का एक बहुत बड़ा फैन बेस है। जो उनके गाने खूब पसंद करती हैं। इस गाने की खास बात यह है कि काफी कंट्रोवर्शि झेलने के बाद भी शिल्पी राज ने इस गाने को गाया है । खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। जब शिल्पी राज का वीडियो वायरल हुआ था, तो खेसारी लाल यादव उनके सपोर्ट में उतरे थे। अब इन दोनों की बॉन्डिंग गाने में भी देखने को मिल रही है तभी तो इन दोनों का गाया हुआ गाना कोका कोला बोल बम धमाल मचा रहा है।