मुंबई : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार बन चुके खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. खेसारी ने कड़ी मेहनत के जरिए अपने गानों और फिल्मों से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है. बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने के बाद खेसारी को ना सिर्फ भोजपुरी दर्शक बल्कि हिंदी दर्शक भी बखूबी पहचानने लगे हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी आज लग्जरी लाइफ जीने वाले खेसारी लाल यादव कभी परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए लिट्टी चोखा बेचते थे. लेकिन आज उनकी रॉयलिटी के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं रिपोर्ट की मानें तो साल 2021 में खेसारी लाल यादव की नेटवर्थ 2-3 मिलियन डॉलर के करीब थी. बता दें कि filmik.in की रिपोर्ट के मुताबिक, खेसारी लाल यादव 12 से 15 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं.
खेसारी लाल यादव आज एक फिल्म के लिए 50 से 60 लाख रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा वो ऐड के लिए भी काफी भारी-भरकम फीस चार्ज करती है. वहीं खेसारी के पास पटना में एक शानदार घर है और मुंबई में भी वो एक लग्जरी अपार्टमेंट के मालिक है. इसके अलावा खेसारी को ‘बिग बॉस 13’ में एक हफ्ते के लिए दो से तीन लाख रुपए की फीस दी जाती थी. गाड़ियों की बात करें तो खेसारी के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें करीब 30 लाख वाली Toyota Fortuner, बीएमडब्ल्यू, और फॉर्च्यूनर शामिल है.