द एचडी न्यूज डेस्क : भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के मुताबिक, उन्हें एक यूट्यूब ब्लॉगर की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. बकौल खेसारी जैसे शख्स ने उन्हें धमकी दी है वह ना केवल गाली दे रहा है बल्कि मेरी बीवी और बेटी के साथ रेप की भी बात कह रहा है. खेसारी लाल यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इससे यूट्यूब ब्लॉगर का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है खेसारी ने लिखा है.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और जहरीले इंसान पर ऐक्शन लें. ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है. मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और ऐसे जहरीले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मुझे क्या करना चाहिए इसका फैसला मैं अपने फैंस पर छोड़ता हूं. क्योंकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ अपने फैंस के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ उनकी ही बात मानेगा. बाकी कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वहीं है जो मंज़ूर-ए-ख़ुदा होता है. ठीक है.
वहीं खेसारी लाल यादव ने हमले की धमकी को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी ग़लत होता है तो ज़िम्मेदार बिहार पुलिस होगी. ये निर्लज वीडीओ बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है. बिहार के कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी??
https://twitter.com/khesariLY/status/1520983367977635840?s=20&t=VdmJDqUAPCjJYRZTSpoVtQ
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट