PATNA :इस वक्त की बड़ी खबर इंटरटेनमेंट जगत से आ रही है। जहां भोजपुरी गानों में अश्लीलता पर बिहार सरकार एक्शन के मूड आ गई है. बता दें विद्वेष फैलाने वाले गाने जातिसूचक गाने या किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित गाए जाने वाले गानों पर अब कार्रवाई होगी। खासकर अश्लील गाने वालों पर कार्रवाई होगी यानी जो लोग भोजपुरी में अश्लीलता को परोसते हैं.
इतना ही नहीं अश्लीलता के गाने गाते हैं. गीतों के जरिए गंदगी फैलाते हैं. अब बिहार सरकार और जिला मुख्यालय इस पर कार्यवाही करेंगे।पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बाकायदा लेटर जारी करते हुए कहा कि , जात पात पर गाना बंद करो और कार्रवाई करने की बातें लिखी है। आपको बता दें कि हाल के दिनों में कई ऐसे भोजपुरी के गायक हैं जो अपने आप को सुपरस्टार मानते हैं.
लेकिन भोजपुरी में दो अर्थी गीतों के जरिए वह समाज में गंदगी फैलाने का काम करते हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन की यह पहल कितनी रंग लाएगी। यह देखना होगा। इस आदेश के बाद गाना गाने वालों गायको पर भी कार्रवाई होगी।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट