इंस्टाग्राम पर लाइव आकर 27 साल की प्रीति हांसदा उर्फ सोना ने आत्महत्या कर ली। इंस्टाग्राम पर प्रीति बहुत फेमस थी। उसकी रील को पसंद करने वाले लोगों की संख्या हजारों में थी । हर दिन वो नया वीडियो पोस्ट करती थी। इस बार भी जब वो लाइव आयी , लोग इस उम्मीद से जुड़े थे कि वो किसी गाने पर डांस करेगी लेकिन इंस्टाग्राम पर लाइव आकर प्रीति ने आत्महत्या कर ली। मुंबई में आत्महत्या करने के बाद प्रीति के शव को जमशेदपुर ले आया गया है और उसका अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है
जमशेदपुर से मुंबई तक का सफर प्रीति के एक दोस्त ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि जमशेदपुर के परसूडीह थाना क्षेत्र के गैंताडीह की रहने वाली प्रीति हांसदा की शादी हो चुकी थी । एक बच्चा भी था लेकिन पति से नहीं बनी । इसके बाद वह जमशेदपुर में काम की तलाश में भटकती रही । उसे कुछ दिनों तक एक डांस ग्रुप में काम करने का मौका मिला इसके बाद वह बिहार के एक डांस ग्रुप से जुड़ गयी और सीवान , गया जैसे शहरों में रही । इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ हैदराबाद शिफ्ट हो गयी इसके बाद वह मुंबई चली गयी और यह एक में काम करने लगी ।
आत्महत्या की वजह क्या है
प्रीति हांसदा ने आत्महत्या किस वजह से की इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है । प्रीति के दोस्त ने हमें बताया कि वह अपने बच्चों को याद करती थी और मुंबई में अपने प्रेमी होने के बाद भी वह जमशेदपुर में अपने किसी दोस्त से संपर्क में थी । इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता था । प्रीति जमशेदपुर में 15 सौ रुपए रोज कमाती थी कई डांस ग्रुप में काम करने के बाद मुंबई में उसे 2500 रुपए रोज के मिल रहे थे । अचानक उसका पैसा बंद कर दिया गया और डांस क्लब में उस पर लूटाने वाले पैसे में भी क्लब का मालिक आधा शेयर मांगते थे । प्रीति पैसे की किल्लत से भी लड़ रही थी।
पति ने कहा मेरा कोई रिश्ता नहीं
प्रीति का पति उससे किसी भी तरह के रिश्ते से इनकार करता है। उनका कहना है कि वह कई साल पहले मुझे और मेरे बच्चे को छोड़कर चली गयी चार साल पहले ही हमारा रिश्ता खत्म हो गया । वो कहां है कहां नहीं हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारा इससे कोई रिश्ता नहीं रह गया था।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट