मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक बार फिर अपन जिम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लेकिन इस बार तस्वीरों में रानी के चेहरे पर उनका ग्लो नहीं बल्कि थोड़ी निराश नजर आ रही हैं. दरअसल, इन दिनों रानी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रही हैं. इसी के चलते रानी ने अपनी लटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते फैन्स से सवाल किया है कि, 15 किलो वजन कम कैसे होगा.
वहीं रानी के इस सवाल पर फैन्स के जवाबों का तांता लग गया है. हर कोई कमेंट बॉक्स में उन्हें वजन कम करने के तरीके बता रहा है. बता दें कि तस्वीरों में रानी चटर्जी जिम के फ्लोर पर बैठी हुई पोज देती हुई काफी खूबसूरत लग रही हैं. ऐसे में एक यूजर ने रानी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, वजन वर्कआउट करने से कम होगा, फर्श पर बैठकर पोज देने से नहीं. रानी बहुत जल्द फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी.