PATNA : भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह एक बार फिर से मुसीबत में फंस गई है. एक बार फिर से अक्षरा सिंह पर आफत आ गई है. दरअसल, पुलिस ने अक्षरा सिंह के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया है. दरअसल, लालगंज थाने की पुलिस ने अक्षरा सिंह के पटना के घर पर फरारी का इश्तेहार चिपका दिया है. मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. बता दें कि, यह मामला अप्रैल 2021 में बाहुबली के यहां नियम कानून को तोड़ डांस पार्टी और पार्टी में फायरिंग से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि, बाहुबली मुन्ना शुक्ला के यहां डांस पार्टी को लेकर दर्ज FIR में अक्षरा सिंह भी अभियुक्त थी और FIR दर्ज होने के बाद से लगातार फरार थी. मामले में 2 महीने पहले ही पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानतीय वारंट जारी करवाया था, जिसके बाद अब फरारी का इश्तेहार निकाला गया है. वहीं, पार्टी का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें अक्षरा सिंह बाहुबली मुन्ना शुक्ला के साथ मंच पर डांस करती दिख रही थी. वहीं, इस दौरान फायरिंग भी की गई थी, जिसके कारण यह मामला तूल पकड़ने लगा था.
वहीं, इस वीडियो को लेकर जब एफआईआर दर्ज किया गया, तब उसमें अक्षरा सिंह का भी जिक्र किया गया था. जिसके बाद अब अक्षरा के घर पर फरारी का इश्तेहार लालगंज पुलिस द्वारा चिपकाया गया है. बता दें कि, अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी और लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री हैं. आये दिन सोशल मीडिया पर ये एक्टिव रहती हैं. वहीं, इससे पहले भी कई मामलों को लेकर वे सुर्ख़ियों में रही थी. कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. वहीं, अब एक बार फिर पुलिस ने उन पर शिकंजा कस दिया है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट