Entertainment: भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन एक्टर अक्षरा सिंह देर रात डेट पर पहुंची। जहाँ उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें काफी इंतज़ार करवाया। अक्षरा ने यह खबर अपने सोशल हैंडल पर दी और लिखा “आज पहली बार डेट पर जा रही हूँ. उन्होंने दिल और शर्माने वाले इमोजी के साथ अपनी पहली डेट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सुकून के पल बिताये और साथ में वाटरमेलन जूस और स्वादिष्ट पकवानो का आनंद लिया.
अक्षरा एक मेहनती अदाकारा है जो लगातार अपनी एक्टिंग और मधुर आवाज से लोगो का दिल जीतते आई है. वह फिटनेस फ्रिक भी है. अपने सोशल हैंडल पर वह हमेशा एक्टिव रहती है और अपने फैंस से अपनी दिनचर्या को साझा करती रहती है. इसी बीच शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाला जिसके बाद उनके चाहने वाले हैरान रह गए.
उनके डेट नाईट का साथी और कोई नहीं बल्कि उनकी बचपन की दोस्त है. जिनका नाम अलीशा सिंह है. वह उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड मानती है. दरअसल अक्षरा अपनी जिगड़ी दोस्त से मिलने गयी थी. दोनों ने साथ में खूब मस्ती किया। काफी दिन बाद मिली सहेलियों ने न सिर्फ जूस और अच्छे खानो का स्वाद लिया बल्कि साथ में ‘लोचाये उल्फत’ गाने पर डांस भी किया। उन्होंने यह स्टोरी अपने फैंस के बिच जिज्ञासा बनाने के लिए किया था. वह स्वभाव से नटखट और शरारती है. इसलिए वह अपने चाहने वालो को तंग करना नहीं भूलती।
-अनामिका की रिपोर्ट