पटना : एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर बिहार में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई जिलों में हंगामा जारी है. उम्मीदवारों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रैक तो जाम किया ही कई जगहों पर रोड़ेबाजी भी की. इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. छात्रों के उग्र होते आंदोलन को लेकर रेल मंत्रालय ने रेलवे की दोनों परीक्षाओं (एनटीपीसी और लेवल 1) को स्थगित कर दिया. अब इनके समर्थन में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी छात्रों का समर्थन किया है.
धवार को ट्वीट कर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लिखा कि आज भी बिहार यूपी के लोग अपने बाल बच्चे के पढ़ाई के लिए खेत तक बेच देते हैं और आज उनका बाल बच्चा सब पढ़ाई छोड़, नौकरी के हक के लिए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर शौक से नहीं उतर रहा होगा. रूम हीटर में बैठ के योजना किस काम का जब आप भारत के भविष्य का मजाक बना दिए हैं?