मुंबई : कॉमेडियन भारती सिंह को उनके पति हर्ष लिंबाचिया के संग कई शोज में हिस्सा लेते हुए देखा गया है. अब ये कपल अपने फैंस के लिए एक नया शो लेकर आ रहा है जिसका नाम है ‘इंडियन गेम शो’. इस शो को लेकर हर्ष और भारती काफी उत्साहित हैं. ये पहला मौका है जब भारती और यश कोई अपना शो लेकर आ रहे हैं. इन लोगों ने जबसे इस शो की घोषणा की है फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. फैंस को शो का बेस्रब्री से इंतजार है ऐसे में सोशल मीडिया पर वो अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में भारती सिंह अपने अपकमिंग शो ‘इंडियन गेम शो’ को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के ‘द बिग पिक्चर’ में पहुंचीं थीं. जिसका एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पहले भारती सिंह कहती हैं- यूट्यूब पर आ रहा है भाई अपना शो. उसके बाद रणवीर सिंह अपने यूनिक अंदाज में भारती सिंह के शो को प्रमोट करते हुए नजर आए. रणवीर सिंह ने कहा यूट्यूब भारती टीवी पर ‘द इंडियन गेम शो’ आने वाला है. एक्टर आगे कहते हैं देखना, एंजॉय करना और सब्सक्राइब करना नहीं भूलाना.
वीडियो में रणवीर सिंह को भारती सिंह हग करती हुई नजर आ रही हैं. उसके बाद रणवीर सिंह कॉमेडियन के माथे को चूमते हैं. रणवीर सिंह और भारती सिंह का ये मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अभी तक वीडियो को चार हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इसे कितना पसंद कर रहे हैं. बता दें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ‘द इंडियन गेम शो’ का प्रीमियर 25 नवंबर से होने वाला है. इस शो में 101 सेलेब्स नजर आएंगे.