पटना : भारतीय मजदूर संघ द्वारा बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई को लेकर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन किया. जो जीपीओ गोलंबर पटना से शुरू होकर पटना जिला अधिकारी कार्यालय छज्जू बाग तक गई. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई को रोकने में नाकाम है.
प्रदेश मंत्री विनोद कुमार सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों की नीतियों की वजह से बेतहाशा मूल्य वृद्धि और महंगाई पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसके अलावा सरकार में बैठे हुए लोग महंगाई से निपटने को लेकर सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं. जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ कभी भी स्वीकार नहीं कर सकता है. भारतीय मजदूर संघ का विचार है कि एक जिम्मेदार श्रमिक संगठन होने की वजह से हमारे संगठन का धर्म है कि हम सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगें.
उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ पटना जिला इकाई द्वारा जीपीओ पटना में प्रेस वार्ता हुआ. जिसमें भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री विनोद कुमार सिंह, पटना जिला के अध्यक्ष नीरज कुमार, पटना जिला के जिला मंत्री अजय कुमार, जिला संगठन मंत्री राकेश कुमार और पटना जिला इकाई के मीडिया प्रभारी उमेश कुमार मौजूद रहे.
संजय कुमार की रिपोर्ट