PATNA : बिहार विधानसभा का आज चौथा दिन है. जिसमें आज भी हंगामा शुरु है.बता दें बीजेपी के तमाम एमएलसी द्वारा अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें सबसे बड़ी बातें युवाओं की बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाया जा रहा है.बीजेपी के एमएलसी सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करो।
आपको बता दें कि ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा 10 लाख नौकरी देने की बात को लेकर बीजेपी के एमएलसी का कहना है कि, युवाओं को झांसा देने की कोशिश की जा रही है. साथ ही बिहार में क्राइम को बढ़ते हुए देख कर भी इस पर भी सवाल उठा जा रहा हैं.
बीजेपी के तमामएमएलसी का कहना है कि , बिहार में युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। चाहे वह बीपीएससी हो कोई भी सरकारी नौकरी उन तमाम परीक्षाओं में पेपर लीक होते हैं. इसको लेकर छात्रों के हित में आज विधानसभा में हंगामा किया जा रहा है.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट