PATNA : राहुल गांधी के द्वारा देश तमाम राज्य में भरता जोड़ो यात्रा की जा रही है. यात्रा को लेकर राहुल गांधी कई राज्यों का भ्रमण कर रहे हैं. इस बीच अब बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. अब बिहार में भी कांग्रेस के द्वारा लोगों को एकजुट किया जायेगा. बता दें कि, बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत बांका जिले से की जाएगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गै आज बांका के मंदार पर्वत से पदयात्रा को रवाना करेंगे।
वहीं, इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के कई नेता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह समेत तमाम नेता एवं कार्यकर्ता सहित एक लाख की संख्या में लोग मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज मात्र 7.3 किलोमीटर की होगी. बिहार में आज की यात्रा मंदार से शुरू होकर बाराहाट ढाकामोड़ तक जाएगी. इसके बाद कल यह यात्रा ढाकामोड़ से चलकर बांका होते हुए सर्वोदय नगर बांका तक 19 किलोमीटर का सफर तय करेगी.
वहीं, यह यात्रा अगले दिन सर्वोदय नगर से चलकर अमरपुर होते हुए संत पथिक स्कूल भागलपुर तक जाएगी फिर भागलपुर से चलकर वाया रतनगंज सलेमपुर होते हुए हबीबपुर तक यात्रा की जाएगी। इसके बाद अबे पुर चौक से चलकर गाड़ी पुर भागलपुर तक 22.8 किलोमीटर की यात्रा कांग्रेसी तय करेंगे। वहीदा दिसंबर को गाड़ी पुर से चलकर खगड़िया तक यह यात्रा की जाएगी. यह भी बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस अपनी पार्टी को लगातार मजबूत बनाने में जुटी है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट