नई दिल्ली : वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने अपने कोरोना वैक्सीन (COVAXIN) के तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा जारी कर दिया है. इसमें दावा किया गया है कि उसकी वैक्सीन 81 फीसदी प्रभावी है. भारत बायोटेक ने कहा कि आईसीएमआर के सहयोग से तीसरे चरण के ट्रायल में 25,800 सब्जेक्ट को शामिल किया गया.
बता दें कि कोवैक्सीन स्वदेशी टीका है. इस समय देश में दो कंपनियों का कोरोना वैक्सीन लोगों के लिए उपलब्ध है. इसमें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का वोविशील्ड शामिल है. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है.