रांची : किसानों की मांगों के समर्थन में आहूत भारत बंद से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से अपील की कि ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा बुलंद करें. वहीं, मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार से पूछा कि क्या मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. बंद को सरकार का समर्थन मिलने के साथ ही लोगों की परेशानियां बढ़ गयीं. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वामदलों ने बंद को सफल बनाने की अपील की है. सभी पार्टियों ने अपने कार्यकर्ताओं को बंद को सफल बनाने में भूमिका निभाने के लिए कहा है. राजधानी रांची के अपर बाजार में कांग्रेस नेताओं ने जबरन दुकानों को बंद करवाया.

सत्तारूढ़ दलों की अपील के बाद अधिकतर संगठनों ने बंद को समर्थन का ऐलान कर दिया. इसकी वजह से राजधानी रांची से अलग-अलग जिलों और राज्यों के लिए खुलने वाली बसों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. मंगलवार को राजधानी के बस स्टैंडों से एक भी बस नहीं खुली. अमूमन हर दिन खादगढ़ा बस स्टैंड से 500 बसें खुलती हैं, जबकि आइटीआइ बस स्टैंड से करीब 450 बसें निकलती हैं. इन बसों से हर दिन औसतन 42,000 लोग यात्रा करते हैं. रातू में भारत बंद के समर्थन में आदिवासी छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने हाई स्कूल के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. कांके में बांस-बल्ली लगाकर किया रोड को जाम.

गढ़वा के चिनिया में बंद समर्थकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
झारखंड के गढ़वा जिला के चिनिया में भारत बंद के दौरान दुकानों को बंद कराने और रोड जाम कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. बड़गड़ में दुकानें बंद रहीं. कृषि बिल के विरोध में भारत बंद के दौरान दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं. गढ़वा जिला के केतार में भारत बंद के दौरान सड़कों पर उतरे बसपा, झामुमो सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता. बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर बैठकर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया.

झारखंड की राजधानी रांची के कांके चौक पर झामुमो, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद करवाया. सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर रोड को जाम कर दिया. किसानों के समर्थन में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बचरा साइडिंग को बंद कराया. रांची में भारत बंद का समर्थन करने वालों ने बीआइटी चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को यहां सड़क जाम कर दिया, जिससे रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. गुमला शहर में टावर चौक के समीप कांग्रेस नेताओं ने एनएच-43 को जाम करके किसानों के साथ एकजुटता दिखाई.

किसानों के भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरी कांग्रेस, झामुमो व राजद
नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर आहूत किसानों के भारत बंद को लेकर चतरा में मंगलवार को राजनीतिक दलों ने सड़क को काम किया. केशरी चौक पर झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता व कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कराया. इसके अलावा वाम दलों समेत विभिन्न गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने भी बंद का समर्थन किया है. साथ ही केंद्र सरकार के विरोध में कई नारे लगाए.