द एचडी न्यूज डेस्क : आठ दिसंबर को भारत बंद के ऐलान के बीच नौ दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की बातचीत होनी है. किसानों के भारत बंद के समर्थन में पंजाब और हरियाणा की मंडियां, पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन और दिल्ली ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का ऐलान किया है.

बिहार के हाजीपुर, जहानाबाद, खगड़िया, दरभंगा समेत अन्य जिलों में किसान और महागठबंधन कार्यकर्ता सुबह से सड़कों पर उतरकर किसानों की आवाज बुलंद करने के साथ ही बंद को सफल बनाने में जुट गए हैं. वहीं जाप प्रमुख पप्पू यादव भी भारत बंद के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर बैनर झंडे लेकर उतर गए है. राजधानी पटना के डांगबंगला चौराहे पर पप्पू यादव के मौजूदगी में हजारों समर्थक सड़कों पर कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत बंद का असर बिहार के अलावा पटना में भी दिख रहा है.

आपको बता दें कि रविवार को भारत बंद को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया था. उनका कहना था कि कृषि बिल विरोध में मेरी पार्टी किसानों को पूरा समर्थन करेगी. इसी को देखते हुए हुए जाप प्रमुख सुबह से ही सड़को पर अपने कार्यकर्ताओं को लेकर निकल पड़े हैं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट