PATNA: भारत बंद को लेकर छात्र संगठनों ने सड़क पर उतर कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पीएम मोदी की अग्निपथ योजना और अग्निवीर योजना के खिलाफ सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया
पटना कॉलेज से लेकर पैदल मार्च निकाला गया। अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
आईसा और एआईडीएसओ के कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह तुगलकी फरमान वापस लिया जाए अन्यथा यह आंदोलन और उग्र होगा। यह योजना छात्रों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है यह कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट।