PATNA: पीएम मोदी सरकार की अग्निपथ और अग्निवीर योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं। युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है। इसी बीच 20 जून को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया जिसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी हाईअलर्ट पर हैं।
हालिया हिंसक घटनाओं के बाद आरपीएफ और जीआरपी काफी सतर्कता बरत रहे हैं। लिहाजा जीआरपी के सीनियर ऑफिसर्स ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।
आदेश में साफतौर पर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेल डीआईजी राजीव रंजन ने बताया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं पूरे बिहार में स्थिति शांतिपूर्ण है।
पूरे बिहार में रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं कहीं से अब तक किसी तरीके की दिक्कत नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट