द एचडी न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला वायरल वीडियो सामने आ रहा है.जिसमें एक शख्स पशुओं की तरह नांद में चारा खाता दिख रहा है। नागपंचमी के दिन के बताए जा रहे वीडियो में लोग भैंसासुर महाराज की जय बोलते सुनाई दे रहे हैं। शख्स का दावा है कि पिछले 40-45 साल से उस पर भैंसासुर की आत्मा आ रही है।कोल्हुई के रुद्रपुर शिवनाथ गांव का रहने वाला बुधिराम रोडवेज का सेवानिवृत्त कर्मचारी है। इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। वह कई सालों से नागपंचमी पर्व के हर तीसरे साल गांव में ही स्थित माता के मंदिर में स्थापित भैंसासुर की प्रतिमा के सामने पशुओं के खाने के नाद में पशुओं की तरह ही भूसा और चारा खाता है। इस बार नागपंचमी पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें भूसा व पानी भरी नाद में मुंह डालकर चारा खा रहा है।
बताया जा रहा है कि बुधीराम नागपंचमी के मौके पर इंसान से पशु बन जाता है। नागपंचमी के दिन वह घर के बाहर बने समया माता के मंदिर पर बैठता है। लोग फूल-मालाओं से स्वागत करते हैं। बताया जाता है कि वह नाद में पशु की तरह भूसा-चारा खाने लगता है। उसकी यह अद्भुत आस्था देखकर लोग हैरान जाते हैं।
बुधीराम का दावा है कि पिछले 40-45 साल से उसपर भैंसासुर की सवारी आती है। ऐसा हर तीन साल के अंतराल में नागपंचमी के दिन होता है। बाकी दिन वह सामान्य जीवन जीते हैं। नागपंचमी पर भी कुछ समय के लिए ऐसा होता है और फिर पूजा-पाठ के कुछ घंटों बाद ही वह सामान्य हो जाते हैं। उनके इस बदले अंदाज को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते है. साथ ही फूल-माला चढ़ा कर पूजा पाठ करते है और उनसे आशीर्वाद ग्रहण करते है.
-अनामिका की रिपोर्ट