द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा सत्र के तीसरे दिन स्पीकर का चुनाव हो रहा है. वहीं बिहार की राजनीति में भी खलबली मची हुई है. क्योंकि लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह स्पीकर चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक को अपने पाले में खींचने की कोशिश कर रहे हैं और विधायक को बहाना बनाने के लिए बोल रहे हैं.
जब हमने इस मुद्दे पर राजद प्रवक्ता भाई बिरेंद्र से बात की तो उनका कहना था कि लालू यादव की डबिंग करने वाले अनेकों है. जो ऑडियो वायरल हो रहा है वह लालू प्रसाद का है ही नहीं. बीजेपी के नेता ऐसे ही हवा में तीर चला रहे हैं. बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि स्पीकर के चुनाव में कौन बाजी मारता है.
संजय कुमार की रिपोर्ट