बिहार के भागलपुर की बेटी ने नाम रौशन किया है. भागलपुर जिले के नवगछिया निवासी शैफु कुमारी का दरोगा के लिए चयन हुआ हैं. जिसके बाद से उसके परिवार में ख़ुशी की लहर गूंज उठी है. यह सिर्फ उसका नहीं बल्कि उसकी माँ का भी सपना था. जो की आज पूरा हो गया है.
शैफु कुमारी का नाम दरोगा के मैरिट लिस्ट में शामिल हो गया है. ढृढ़ निष्ठा के साथ अपने सपनो को पूरा करने वाली इस बेटी ने अपनी माँ-बाप का नाम रौशन किया है. शैफु की मां सोनी देवी की माने तो वह अपनी बेटियों से बेहद प्रेम करती है. वह बेटा-बेटी में फ़र्क़ नहीं करती। उन्हें अपनी बेटी के जन्म देने पर कोई मलाल नहीं. अपनी बेटियों को वर्दी में देखना शुरू से ही उनका सपना रहा है. वह अक्सर सोचती थी कि जब उनकी बेटी वर्दी पहन कर घर आएगी तब वह उसे सैल्यूट करेंगी. उनकी यह सोच आज पूर्ण भी हो चुकी है. उनकी बेटी का दरोगा के लिए चयन हो चूका है. जिसके लिए वह बेहद खुश है.
आपको बता दे की सोनी देवी की तीन बेटियां है जिसमे से दो बेटियों ने दरोगा की परीक्षा दी थी.शैफु तो पास हो गयी लेकिन उसकी छोटी बहन स्नेहा कुमारी फाइनल मैरिट लिस्ट में एक अंक से पीछे रह गई. शैफु की सफलता पर वह काफी खुश है. वही शैफु के पिता विपिन बिहारी की माने तो वह पुत्री की सफलता से काफी खुश है. उन्होंने बताया की उनकी बड़ी बेटी शैफु कुमारी ने जवाहर नवोदय स्कूल बौंसी से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. मैट्रिक की परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.इंटर की परीक्षा में भी 82 प्रतशित अंक लाये थे. एसएम कॉलेज में इंग्लिश आनर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी.
शैफु ने अपनी सफलता के श्रेय अपनी माँ-बाप और शिक्षकों को दिया है. अपनी कामयाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की वह निरंतर तैयारी करती आई है. वह किसी कोचिंग संस्थान में नहीं बल्कि आत्म मंथन कर यहाँ तक पहुंची है.उन्होंने अपनी सहपाठियों को सलाह देते हुए कहा की वह लगातार मेहनत करें. समय को महत्व दे. टाइम मैनेज करना बेहद जरुरी होता है.
-अनामिका की रिपोर्ट