द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें नौ प्रवासी श्रमिकों मौत हो गई और अब भी कुछ श्रमिक दबे बताए जा रहे हैं. इस दर्दनाक हादसे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुःख जताया है.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ आज तड़के भागलपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बस और माल लदे ट्रक में बैठे प्रवासियों की टक्कर में नौ प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई. कुछ अभी भी दबे हैं. निरंतर दिल दहलाने वाली ऐसी खबरें सुन मर्माहत हूं. ईश्वर मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
आपको बता दें कि बिहार में भागलपुर-नवगछिया में हुए भीषण सड़क हादसे में नौ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. हादसा मजदूरों से भरे बस और ट्रक में सीधी टक्कर से हुआ. इस टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिसमें नौ मजदूरों की मौत हो गई है जबकि कई मजदूरों के अभी भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है. अंतिम सूचना मिलने तक नौ शव निकाले जा सके थे और मौके पर राहत बचाव का काम लगातार जारी है. लाशों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है.