द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के 709 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15039 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड 740 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 10991 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
उधर, डेहरी के बीजेपी विधायक सत्य नारायण सिंह, मुजफ्फरपुर में जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह, भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी, पटना में भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भागलपुर के डीएम और उनकी पत्नी का अब पटना में इलाज होगा. राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है.
शनिवार को पटना शहर समेत सभी प्रखंडों में 275 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस आकड़े को मिलाने पर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2163 हो जाती है. इस बीच, पटना सिटी की एक संक्रमित महिला ने इलाज के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. पटना जिले में अब तक 21 लोगों की जान कोरोना की वजह से हो चुकी है.