BHAGALPUR: गुंडा बैंक से जुड़े मामले पर बोले भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर, “प्रमाण दीजिए मैं राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संयास ले लूंगा”।
भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने लिखित तौर जारी प्रेस रिलिज में लिखा है कि “साँच को आँच कैसी.. पहले भी कई बार कई तरह के आरोप लगे हैं और वह निराधार साबित हुए यह आरोप भी पूरी तरीके से निराधार साबित होगा.. जहाँ तक जाँच का विषय है, चाहे कोर्ट हो या प्रशासनिक स्तर की बात हो, मैं उन्हें पूरी तरीके से सहयोग करने को लेकर आश्वस्त करता हूँ..
साथ ही भागलपुर के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने लिखा है कि ” मैं खुले तौर पर कहता हूँ कि अगर कोई भी एक व्यक्ति इस तरह के कार्य में मेरी संलिप्तता को प्रमाणित कर देगा तो मैं राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संन्यास ले लूँगा.. मैं इस बात को इतनी मजबूती और आत्मविश्वास के साथ इसलिए ही कह रहा हूँ क्योंकि ना ही मैं स्वयं उस तरह की मानसिकता का व्यक्ति हूँ एवं ना ही ऐसे लोगों को पसंद करता हूँ..”
किन कारणों से मुझे इस जाँच के घेरे में रखा गया है, मुझे कुछ हद तक इसका आभास है और वह सारे कारण मेरी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए द्वेषपूर्ण रूप से किए गए कृत्य से संबंधित है..मैं इस पूरी जाँच प्रक्रिया से गुजरने के लिए तैयार हूँ.. इसका भी सच जल्द ही लोगों के सामने होगा और यह भी निराधार साबित होगा..”- राजेश वर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर.
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट