द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के भागलपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. भागलपुर में बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें नौ प्रवासी मजदूरों की मौत की खबर आ रही है. एनएच के पास ट्रक में प्रवासी मजदूर बैठे थे. नवगछिया एनएच-31 खरीक थाना के पास हादसा हुआ है. वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
प्रवासी मजदूरों को लेकर बस दरभंगा से बांका जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिस ट्रक से बस की टक्कर हुई है, उस पर लोहे का पाइप लोड था. ऐसे में ट्रक पर सवार कई मजदूर लोहे की पाइप के नीचे दब गए हैं. जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे तकरीबन 10 मजदूर दबे हुए हैं, लेकिन ट्रक का मलवा जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. नवगछिया पुलिस दलबल के साथ पहुंची है और जेसीबी की सहायता से शवों को निकालने के प्रयास जारी किया जा रहा है.