द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने ब्रेकफास्ट का न्योता दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विस अध्यक्ष विजय सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह राजभवन पहुंचे. सुबह करीब साढ़े 9.30 बजे राज्यपाल ने सभी नेताओं को चाय के लिए आमंत्रित किया था.
राजभवन से निकलने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वीआईपी प्रमुख मंत्री मुकेश सहनी ने मछुआरा समाज को तंग तबाह किया. मछुआरा समाज के अहित के लिए काम किया है. सहनी ने जिस दल के साथ रहा उसके साथ विश्वासघात किया. सहनी के चरित्र में विश्वासघात है. बीजेपी में वीआईपी पार्टी विलय करने की बात किया था. मुकेश सहनी को बिना मेहनत के राजनीति में मंत्री बनने का वेहम में हो गया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट