बोकारो : झारखंड में रांची और हजारीबाग के बाद तीसरा कोरोना पॉजिटिव बोकारो में पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सजग हो गई है. उक्त पॉजिटिव महिला को चास स्थित जीजीपीएस क्वारंटाइन सेंटर से निकाल कर ईलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. बताते चलें कि उक्त महिला 15 मार्च को बंग्लादेश के ढाका से लौटी थी स्वास्थ्य विभाग ने स्कैनिंग के बाद 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखा गया था.

बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है, पैनिक होने जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां काम कर रही है. महिला से संपर्क की हिस्ट्री के अनुसार विभाग काम कर रहा है. आवश्यकता पड़ने पर अन्य लोगों के सैंपल की भी जांच कराई जाएगी.

महिला के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम जारी
उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त महिला के घर और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का भी काम चल रहा है. लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लोग लॉक डाउन का पालन कर वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें.

राकेश शर्मा की रिपोर्ट