DANAPUR: गुरुवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 12392 डाउन के पीछे जनरल डब्बा में एक महिला यात्री को पीड़ा हो रही है। एटेन्ड करें दानापुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट के अधिकारी एवं बल सदस्य व महिला आरक्षी अमरपाली अटेंड किया गया तो पाया गया कि एक महिला रीता देवी जो अपने पति दीपक कुमार ‘ग्राम सेखपुर डीह थाना सेखपुर जिला शेखपुरा नई दिल्ली से राजगीर तक टिकट संख्या 02336455 पर यात्रा कर रहे थे। महिला यात्री रीता देवी को लेबर पेन दानापुर रेलवे स्टेशन पर होने लगा गाड़ी किसी यात्री द्वारा मार्ग रक्षन दल के प्रधान आरक्षी अधिक कुमार को सूचना दिया गया।
उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कोच को अटैंड किया गया साथ ही तत्काल ट्रेन मेनेजर’ तथा सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर को सूचित किया गया । सूचना पर सहायक उप निरीक्षक एच एन राय साथ किऊ आर टी पार्टी व महिला आरक्षी अमरपाली प्लेटफार्म 01पर समय 07/00 बजे अटेंड किए तथा उक्त महिला आरक्षी द्वारा भी उक्त महिला को सहयोग किया गया।
हम लोग द्वारा पानी ब्लेड इत्यादि व्यवस्था कर दिया गया तथा अन्य महिला के सहयोग से एक स्वस्थ लड़के का जन्म हुआ। बाद मौके पर रेलवे हास्पीटल के 2 नर्स भी अटेंड कर उक्त महिला एवं बच्चे का उपचार कर बताया गया महिला एवं बच्चा स्वस्थ हैं । आगे की यात्रा कर सकते हैं उक्त गाड़ी दानापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 1पर समय 06:57 बजे से समय 08:09 बजे तक खड़ी रही ।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट