PATNA: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर है। पटना एसएसपी ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो बिहार के बेतिया से पटना मरीज बनकर इलाज कराने पहुंचता था। किराए के मकान में रहता था। दिन में ज्वेलरी की दुकान को लाईन अप करता था और दिन या रात किसी समय लूट की घटना को अंजाम देकर वापस लौट जाता था।
ये मरीज गैंग बेतिया से मरीज बनकर पूरा परिवार पटना आता था चोरी करने, पटना पुलिस ने 8 लोगो को किया गिरफ्तार, पटना फुलवारी, दीघा, बायपास के कई जेवेलर्स दुकान में चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते थे ये गिरोह, पटना पुलिस ने सभी को ढाई किलो सोना चादी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसएससी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने आज एक बड़ी घटना का उद्भेदन करते हुए बताया कि “मरीज अपने परिवार के रूप में गिरोह के सदस्य को लेकर रात में निकलता था और पटना आता था, रास्ते में पुलिस अधिकारी अगर उनसे पूछते भी थे तो वह डॉक्टर का पुर्जा दिखा कर खांसते हुए बोलता था कि “मुझे दमा है मैं अस्पताल जा रहा हूं” ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारी के द्वारा वह छोड़ दिए जाते थे। पहले से सुनियोजित ढंग से बनाए हुए या कह सकते हैं कि अपराध की प्लान के अनुसार उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया करते थे, जिसमें आज लाखों के सोना और चांदी के गहने बरामद भी किए गए हैं, चोर जिस गाड़ी का इस्तेमाल करते थे उसके गाड़ी के नंबर प्लेट भी बदल दिया करते थे ,मौके से उनके पास से शटर काटने के औजार बरामद किया गया है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट