PATNA: स्वास्थ्य विभाग में काम करने वालों के लिए खुशखबरी। रोजगार के अवसर तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि 10,709 एएनएम, 803 एक्स-रे-टेक्नीशियन, 1096 शल्य कक्ष सहायक एवं 163 ईसीजी टेक्नीशियनके पदों के लिए नियुक्ति होगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य प्रबंधन को सुदृढ़ और हाइटेक बनाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए कर्मियों की कमी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में 12,771 पदों के लिए कई वर्गों में बहाली निकाला है। इसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के लिए 10,709 पदों के लिए बहाली होगी। जबकि एक्स-रे-टेक्नीशियन के लिए 803 पदों पर, शल्य कक्ष सहायक के लिए 1096 पदों पर और ईसीजी टेक्नीशियन के 163 पदों पर नियुक्ति होगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार तकनीकी सेवा आयोग को बहाली संबंधी अधियाचना भेजी गई थी, जिसके फलस्वरूप तकनीकी आयोग द्वारा इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञापन निकाला गया है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से एक अगस्त से दो सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। तकनीकी आयोग से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग सबों को जिलों, अनुमंडलों और में पदस्थापित करेगा। एएनएम की नियुक्ति से जहां ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा, वहीं टेक्नीशियनों की बहाली से जिला, अनुमंडल एवं प्रखड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा और भी उत्कृष्ट होगी।
इसके अलावा जल्द ही अस्पताल प्रबंधक (एचएम), डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कोआर्डिनेटर, टयूबरक्लोसिस सुपरवाइजर (डाटस) और कम्युनिटी हेल्थ मैनेजर (सीएचओ) समेत अन्य कई विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में विभाग हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने को लेकर सजग है और इस दिशा हर जरूरी संसाधन और मानव बलों की बढ़ोतरी की जा रही है। जल्द ही 13 हजार से अधिक एएनएम सहित एनएचएम के तहत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को जिलों में पदस्थापित किया जायेगा, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसके लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट