पटना : राजधानी पटना के बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी और विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारी विभा राव सहित तमाम महिला प्रकोष्ठ के नेता मौजूद थे. सभी को मोमेंटो देकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
वहीं महिला प्रकोष्ठ की कई नेताओं ने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना था कि महिला और बेटी को पढ़ाना है पूरे देश को की जरूरत है और हर कामों में महिला बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. कार्यक्रम के बाद बाहर निकलने वक्त पत्रकारों ने सुशील मोदी से सवाल किया कि बिहार सहित देश में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि कहा कि यह आंकड़ा पहले से ही बढ़ता हुआ दिख रहा है. जिसको लेकर प्रधानमंत्री काफी चिंतित है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं और मंत्रियों को कोरोना का टीका लेना अनिवार्य है. जैसे पहले गाइडलाइन थे वैसे ही अभी इसका इस्तेमाल करें. सुशील मोदी ने कहा कि दो गज दूरी मास्क जरूरी. इसका पालन अवश्य करें.
वहीं सुशील कुमार मोदी ने आज पटना के कंकड़बाग स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र व जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में कोविड-19 के टीकाकरण के दौरान लोगों से मुलाकात की.
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर फिर एक बार सुशील मोदी ने जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जिस तरह से सदन में हंगामा कर रहे हैं. यह सदन की गरिमा के लिए सही नहीं है. इस तरह का नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता है. वहीं 64 मंत्री को लेकर जो कहा ये गलत बात है. उन्होंने कहा कि जिसके घर खुद शीशे के हो वह दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते. तेजस्वी मॉल वाले मामले पर अभी खुद बेल पर हैं. जो खुद आरोपी वे दूसरे को आरोपी बना रहे हैं ये बिल्कुल गलत है. उनके पिता लालू यादव खुद अभी जेल में हैं. उसके बावजूद वह दूसरे को गलत बता रहे हैं.
वहीं बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी कोरोना को लेकर काफी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि किसी को भी भीड़भाड़ वाले इलाके से बचकर रहना चाहिए. भीड़भाड़ वाले इलाके में दूरी बनाकर रहें. रामकृपाल यादव ने कहा कि मास्क लगाना बहुत जरूरी है. भीड़भाड़ इलाकों पर ना जाएं. कई गाइडलाइन जो सरकार की तरफ से दिए गए हैं उसका पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए सावधानी बरतने की जरुरत है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट