कोलकाता : आज पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें हावड़ा जिले की आठ सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 11, अलीपुरद्वार की पांच सीट और कूच बिहार की सभी नौ सीटों पर वोटिंग होगी. 44 सीटों में से आठ दलित सीट है, तीन आदिवासी और 33 सामान्य सीटें हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज दक्षिण 24 परगना जिले के बेहला में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
बंगाल के पहले तीन चरण में 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर पिछली बार 80.93 फीसदी वोट पड़े थे. 2016 चुनाव में 44 सीटों में से 39 पर टीएमसी, दो पर सीपीएम, एक फॉरवर्ड ब्लॉक, एक बीजेपी और एक कांग्रेस जीती थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर टीएमसी 25 सीटों पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे थी.
कूचबिहार की घटना पर कूचबिहार के SP
कूचबिहार की घटना पर कूचबिहार के SP देबाशीष धर ने कहा कि एक आदमी की तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था. उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारापीटा है. गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की. इस घटना में चार स्थानीय ग्रामीणों की मौत हुई है. इनकी उम्र 22-25 साल है.