कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का चुनाव हो रहा है. पांच जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में राज्य की कई हाई प्रोफाइल हस्तियां मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. पश्चिम बंगाल की 44 सीटों पर करीब 5:30 बजे तक 75.93 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी वोटिंग जारी है. हालांकि इन आंकड़ों से साफ है कि हिंसा की खबरों के बीच भी मतदाता भारी मात्रा में वोटिंग कर रहे हैं.
वहीं चौथे चरण की वोटिंग के बीच बंगाल के कृष्णानगर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा. ये महायज्ञ तुष्टिकरण, तोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा. अब बंगाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ विकास का डबल इंजन लगने वाला है.
सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं.