नंदीग्राम : पंश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने बड़ा दांव खेला है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम रैली से बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी और अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से भी.
बता दें कि नंदीग्राम शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, अधिकारी हाल ही में टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे जिंदा रहते बंगाल को बिकने नहीं दूंगी.