कोलकाता : आज पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में पांच जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें हावड़ा जिले की आठ सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 11, अलीपुरद्वार की पांच सीट और कूच बिहार की सभी नौ सीटों पर वोटिंग होगी. 44 सीटों में से आठ दलित सीट है, तीन आदिवासी और 33 सामान्य सीटें हैं.
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला
हुगली के चुंचुरा सीट से बीजपी की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है. लॉकेट को हाथ में चोट लगी है. हमले का आरोप टीएमसी समर्थकों पर लगा है. इसके अलावा चुनाव को कवर कर रहे मीडिया की गाड़ियों का भी शीशा तोड़ा गया है.
हमले पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने क्या कहा
बूथ नंबर-66 में खुद पर हुए हमले पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की. मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है.
कूच बिहार में फायरिंग, एक शख्स की मौत
थोड़ी देर पहले कूच बिहार में फायरिंग की खबर आई थी. अब ताजा खबर ये है कि इस फायरिंग में एक आदमी की मौत हो गई है. ये घटना कूच बिहार के सितलकुची इलाके की है. जिस आदमी की मौत हुई उसका नाम आनंद बर्मन है. आनंद बर्मन के घरवालों का कहना है कि वो बीजेपी समर्थक था. जबकि टीएमसी दावा कर रही है कि वो उनकी पार्टी का समर्थक था.
बंगाल के पहले तीन चरण में 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर पिछली बार 80.93 फीसदी वोट पड़े थे. 2016 चुनाव में 44 सीटों में से 39 पर टीएमसी, 2 पर सीपीएम, 1 फॉरवर्ड ब्लॉक, 1 बीजेपी और 1 कांग्रेस जीती थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर टीएमसी 25 सीटों पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे थी.
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए 793 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. कोलकाता और दक्षिण 24 परगना की सीटों पर 101 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. हावड़ा कमिशनेरेट इलाके में 103 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. हावड़ा के ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में चुनाव होना है. उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर जिला में 99 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात है. जलपाईगुड़ी में 6 कंपनी, डायमंड हारबर में 39 कंपनी, बारुईपुर में 45, चंदननगर कमिशनेरेट इलाके में 84 कंपनी और हुगली जिला के ग्रामीण इलाके में 91 कंपनी सेंट्रल फोर्स चुनाव को कराने के लिए तैनात है. कोचबिहार जिला में 188 कंपनी सेंट्रल फोर्स को तैनात किया गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक होगी.