कोलकाता : पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 1.54 करोड़ से ज्यादा है. बंगाल के पहले चरण में पांच जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर बंपर वोटिंग हो रही है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे तक 70.12 फीसदी वोटिंग हुई है, जिसमें पूर्वी मेदिनीपुर जिले में 72.38 फीसदी, पश्चिमी मेदिनीपुर में 68.76 फीसदी, झाड़ग्राम में 72.10 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी और बांकुड़ा में 68.03 फीसदी मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने खड़गपुर में कहा कि यहां चुनाव चल रहे हैं और वे (प्रधानमंत्री मोदी) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर व्याख्यान देते हैं. यह चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है. बता दें कि पीएम मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं और बंगाल में पहले चरण में 30 सीटों पर आज मतदान हो रहा है.