कोलकाता : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज पश्चिम बंगाल की 30 सीटों और असम की 39 सीटों पर वोटिंग हो रही है. बंगाल में 75 लाख वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण में इस समय तक 37.42 फीसदी मतदाता हुआ है. वहीं दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के बांकुरा में टीएमसी उम्मीदवार और अभिनेत्री सयंतिका बनर्जी ने दो पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत की है. उन्होंने इसमें गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है.
नंदीग्राम का इतिहास काफी पुराना रहा है. नंदीग्राम क्रांतिकारियों की भूमि रही है. यही कारण है कि साल 1947 से पहले ही नंदीग्राम के लोगों ने मिलकर कुछ दिनों के लिए अंग्रेजी हुकूमत से पार पा ली थी.
तृणमूल कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या, सात लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू होने से पहले आज तड़के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उत्तम दोलुई (48) कुछ लोगों के साथ जिले में केशपुर इलाके के हरिहरपुर में एक स्थानीय क्लब में थे, तभी करीब 10-15 लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से कथित रूप से हमला कर दिया.