बेगूसराय : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली से पैदल चलकर 22 मजदूर बेगूसराय पहुंच गए. मजदूर ने बताया कि दिल्ली में रहकर मजदूरी काम करते थे. हम सभी मजदूर बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करते थे.

उन्होंने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉकडाउन का आदेश दिया गया उसके बाद से सारा काम बंद हो गया. ऐसी स्थिति में भुखमरी होने लगा. जिस कंपनी में काम करते थे वहां का मालिक बोला अब तुमलोग अपने-अपने घर चले जाओ. ऐसी स्थिति में रहने का कोई जगह नहीं था और ना ही कोई बस और ट्रेन चल रही थी. उसके बाद हम सब लोग ठान लिए कि पैदल ही घर चले जाएं.

मजदूरों ने कहा कि उसके बाद हमलोग नेशनल हाईवे पकड़कर पैदल चलना शुरू कर दिया. रास्ते में बहुत सारी परेशानी भी हुई. भूखे प्यासे हमलोग चलते रहे. हमलोग दिल्ली से चार दिन में पैदल चलकर बेगूसराय पहुंचे हैं. मजदूरों ने यह भी कहा कि बहुत सारी दिक्कतें हुई लेकिन क्या करते वहां रहकर जो मरते इससे अच्छा अपने गांव में ही क्यों नहीं मरे. हमलोग इसी ख्याल से पैदल ही दिल्ली से चल दिए. मन में सोच लिया जो भी होगा देखा जाएगा.

वहीं लॉकडाउन का असर बेगूसराय में भी काफी देखी जा रही है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री के आदेश का पालन किया जा रहा है. पूर्ण रूप से हमलोग घर में रहते हैं. थोड़ी दिक्कतें होती है लेकिन क्या करें. जिस तरीके से कोरोना वायरस पूरे देश को अपने चपेट में लिया. उससे बचने के लिए लोगों को घर में ही रहना ठीक है.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट