बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान शरीर में आग लगने से इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी है घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा अमनी टोला वार्ड नं- 8 की हैं मृतक महिला की पहचान अमनी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी नंदू शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी रंजू देएएंवी के रूप में हुई है। मृतक महिला के पुत्र ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान पाइप से गैस के लिक होने के कारण शरीर में आग पकड़ लिया। शरीर में साड़ी पहने होने के कारण आग साड़ी में पकड़ लिया गया। पुत्र ने बताया कि हमलोग दूसरे मंजिल पर थे जब हमने चीखने की आवाज सुनी तो हमलोग जब तक नीचे आये तब तक में आग पूरी शरीर में पकड़ लिया। किसी तरह आग बुझाकर हमलोग ने आनन- फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया ।जहा से उन्हें रेफर कर बेगूसराय के निजी हॉस्पिटल में भेज दिया गया। जहा उनकी बीती रात मौत हो गई।इस घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट