बेगूसराय : जिले के बरौनी प्रखंड के सहुरी पंचायत के सहुरी वार्ड-7 में गुरुवार को चौर में पानी भरे गड्ढे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पूजो महतो के पुत्र लगभग 40 वर्षीय भोला महतो के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों के अनुसार किसी ने भोला महतो की बीते रात हत्या कर शव को वहियार के पोखर में फेंक दिया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक भोला महतो मजदूरी करता था. वह बिल्कुल सीधा-सादा इंसान था. उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था. वहीं स्थानीय लोगों ने एसपी अवकाश कुमार को घटना के बारे में बताया तथा उनसे निवेदन किया कि इस घटना में शामिल हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने घटना पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
स्था
नीय लोगों का कहना था कि पुलिस पहले मौत का कारण पानी में डूबने की घटना मान रही थी. बाद में भाजपा नेता अमरेंदर कुमार अमर व स्थानीय लोगों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ग्रामीणों के अनुसार मृतक दो दिन से गायब था. भाजपा नेता ने बताया कि घटना को लेकर एसपी से बात की गई. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया. घटना को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए. ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे कि भारी भीड़ जमा हो गई.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट