जीवेश तरूण
सोये हालत में युवक की गोली मार कर हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच
बेगूसराय: जिले में लॉक डाउन के बावजूद भी अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीती रात अपराधियों ने सोए अवस्था में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना शामहो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की है। मृतक युवक की पहचान सोनवर्षा निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी शर्मा के पुत्र सुनील शर्मा के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक सुनील शर्मा खाना-पीना खाकर अपने घर के पास सोया हुआ था, उसी दरमियान अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुनील शर्मा को क्यों गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वही शामहो थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।